आजाद नगर भाभरा की भाजपा की नगर परिषद बीते 21 सालो से नगर में एक छत्र रूप से काबिज है परंतु विकाश के नाम पर सिर्फ और सिर्फ नगर परिषद के अध्यक्ष और पार्षदों ने विकास के नाम पर भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी का ही काम किया है जिससे आज भी नगर की कई सड़के धूल से भरी है कई सालो बाद भी कई सड़को और नालियों तक का निर्माण नही हुवा है आज अलीराजपुर जिले की स्थापना का स्थापना दिवस है और जिले में गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है आजाद नगर भाभरा में अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद की कुटिया या यू कहे स्मृति मंदिर के अलावा कोई भी ऐसी जगह नहीं जिसपर नगर परिषद को गौरव हो ,खेल मैदान हो या सब्जी मंडी स्थानीय बस स्टैंड हो ,या नगर की साफ सफाई हो आजाद ग्राउंड का आज तक भी सिंदर्यीकरण पूरा नहीं हुवा फिर केसा गौरव दिवस ।आज अचानक से नगर में चर्चा का विषय है नगर हित में नगर के कई हिस्सों में भूमि पूजन किए जाना बीते चार वर्षो में नगर में एकाध या यू कहे तो दो से तीन काम के लिए भूमि पूजन किए गए और चुनाव नजदीक आते ही नगर में हर गली मोहल्लों और वार्डो में भूमि पूजन का ढिंढोरा पीटा जा रहा है क्या जनता को चुनाव आते ही विकाश के नाम पर नालिया और सड़के और अन्य काम के नाम पर भूमि पूजन किया जा रहा है ।चुनाव की घोषणा होते ही अचार संहिता का भी डर भी नगर परिषद अध्यक्ष और पार्षदों को सताने लगा है विकाश के नाम पर चार साल तक कुछ भी नही करना और अचानक चुनाव सामने आने के बाद पार्षद और अध्यक्ष जनता के बीच किस विकाश का मुद्दा लेकर जायेगे यह सोच कर एक सोची समझी साजिश के तहद ताबड़तोड़ भूमि पूजन ताकि जो राशि है उसका उपयोग कर लोगो को काम दिखाना और ठेकेदार से कमिसन लेकर अपना चुनाव का पूरा खर्चा निकालने का भी उद्देश्य साथ लिए भूमि पूजन किया जा रहा है ।