आजाद नगर भाभरा से करीब आठ किलोमीटर दूर ग्राम छोटीपोल में में बालिका की दुर्घटना में हुवी मौत के बाद जिस गुस्साई भीड़ के द्वारा जिस ड्राइवर मानसिंह पिता मगन की पिटाई के साथ आग में जिंदा जलाने से मौत हो गई थी जिसका वीडियो सोसल मीडिया में वायरल होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने एक टीम गठित की जिसके द्वारा वीडियो में दिख रहे लोगो को जांच टीम द्वारा चिन्हित कर उसमे से सात आरोपियों की पहचान की गई जिसमे से चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है ।पुलिस के अनुसार पांगलिया सिंगाड,महेश बामनिया ,राकेश भाबर,राहुल सिंगाड़,को गिरफ्तार कर लिया है जिनको धारा 307,302,34 के तहद गिरफ्तार कर जोबट न्यायालय में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें जोबट जेल भेज दिया गया है । भाभरा थाना प्रभारी विजय कुमार देवड़ा के अनुसार अन्य तीन फरार आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा गठित टीम में विजय कुमार देवड़ा थाना प्रभारी आजाद नगर ,कलमसिंह नायक एसआई,फारुख खान एस आई ,जयराम वसुनिया एस आई ,अंकित रावल ,विशाल,आनंद ,जयकिशन ,अनिल, मोतेसिंह,और मुकेश का सराहनीय योगदान रहा है ।