थांदला – मंगलवार को जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) स्थापना दिवस (16 मई 2013 ) के शुभ उपलक्ष्य पर जयस के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने थाना सिविल अस्पताल में पहुंचकर मरीजों को फल केले और बिस्किट वितरित करते किए। तथा जल्द स्वास्थ्य होने शुभकामनाएं प्रेषित की । जयेश पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने थांदला ब्लॉक मेडिकल आफीसर डॉ. अनिल राठौर से अस्पताल व्यवस्था के बारे में चर्चा कर आवश्यक सुझाव प्रस्तुत करते हुए निवेदन किया की थाना सिविल अस्पताल में हर मरीज का बेहतर से बेहतर इलाज होता रहे। स्थापना दिवस के मोके पर जयस जिला अध्यक्ष झाबुआ रमेश कटारा ,कार्यकर्णी अध्यक्ष बबलू वसुनिया , थांदला ब्लाक प्रभारी मदन डामोर,थांदला जयस के सक्रिय कार्यकर्ता संतोष डामोर विधानसभा प्रभारी प्रताप डामोर, बीपीवीएम ब्लाक संयोजक सोनू भुरिया, पलवाड़ जयस के सक्रिय कार्यकर्ता अशोक मकवाना, विजय मेड़ा , ईश्वर भाई आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।