आजाद नगर शासकीय दुकानों से शराब का विक्रय शासन की गाइड लाइन के अनुसार नही होकर गैर कानूनी तरीके से हो रहा है शासकीय दुकान सेजावाडा से रोजाना सेकडो वाहन शासकीय दुकान से शराब भरकर अवेध रूप से आसपास आदिवासी क्षेत्र में कर रहे है सप्लाय ।विशेष सूत्रों के अनुसार रोजाना कई तूफान और बोलेरो शराब को भरकर आदिवासी क्षेत्रों में शादियों में भेजे जा रहे है शासकीय दुकानदार और अवेध रूप से ग्रामीण अंचलों में वितरण करने वाले लोगो के बीच गजब का तालमेल देखा जा रहा है शासन का नियम एक व्यक्ति को एक बोतल से ज्यादा शराब का विक्रय नही करना साथ ही उसको बिल देना है परंतु आजाद नगर की दोनो देशी विदेशी शराब दुकान और सेजावाड़ा की दुकानों पर एक बोतल से ज्यादा शराब का विक्रय भी हो रहा है और वो भी बिना बिल के साथ भी एक साथ कई वाहनों को इतनी मात्रा में शराब का बिना बिल के विक्रय हो रही है जिसकी गिनती करना भी मुस्किल है आजाद नगर के ग्रामीण अंचलों में आज कल शादियों में शराब की धाराएं बह रही है और शराब व्यापारी तथा अवेध शराब विक्रेताओं की खूब चांदी हो रही है जिले की किसी भी दुकान पर शासन और प्रशासन की कोई भी निगरानी नही है ।आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपनी आंखे बंद कर दिन भर ऑफिस में पंखे के नीचे सो जाते है क्योंकि उनकी जेब तो गर्म हो ही जाती है और कार्यवाही के नाम पर एक दो बोतल का चालान पेश कर अपनी अपराध डायरी भर कर विभागीय अधिकारियों से अपनी पीठ थप थपा ली जाती है ।