झाबुआ /उमेश चौहान
शिवपुराण कथावचक प्रसिद्ध पंडित प्रदीप मिश्रा को आप सभी जानते हैं, आज घर घर में उनकी कथा सुनी जाती है। और जहाँ भी कथा होती है वहां लोगों का ताँता लगा रहता है मिश्रा जी की कथा सुनकर आज पूरे देश मे धर्म जाग्रति की क्रांति सी आ गई है कभी सुने थे शिवालय आज वहाँ पूजा करने वालो की भारी भीड़ है वही कथा में वह बार बार देश की जनता को धर्म के प्रति जाग्रत भी कर रहे है ।पंडित जी विठलेश सेवा समिति के अध्यक्ष भी हैं।
===========================
आज सिद्धपुर नगर सीहोर की शान एवं पहचान अंतराष्ट्रीय कथावाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में दर्ज हुआ और उन्हें सम्मानित किया गया।
===========================
दरअसल पंडित जी का नाम सोशल मीडिया पर कथावाचन यूट्यूब पर 121000, फेसबुक पर 9000, आस्था यूट्यूब पर 26000, और आस्था फेसबुक पर 8000 के साथ लाइव शिव कथा के प्रचार के लिए शामिल किया गया है।