@Voice Of Jhabua @वॉइस ऑफ झाबुआ
हज़रत चांद शाह वली गुलाब शाह वली रे.अ. का उर्स मुबारक 19 मई 2022 को शुरू होगा। झाबुआ उर्स कमेटी के इरशाद कुरैशी द्वारा बताया गया कि उर्स मुबारक का प्रोग्राम में इंशाल्लाह 19 मई (जुम्मेरात)को सुबह 6 बजे फजर की नमाज के बाद गुसल दिया जाएगा व सुबह 8:00 बजे कुरान खानी पढ़ी जाएगी उसके बाद दोपहर 4:00 बजे चादर व संदल का जुलूस हुसैनी चौक से चलकर राजवाड़ा होते हुए आस्ताने ओलिया पर पहुंचेगा । जहां पर सभी जायरीन व अकीदत मंदओ द्वारा चादर पेश की जाएगी और परचम (झंडा) चढ़ाया जाएगा। 19 मई की रात को 9:30 बजे मिलाद शरीफ का प्रोग्राम रहेगा रहेगा।
20 मई (जुम्मे) की रात में 10 बजे महफिले सीमा कव्वाली दरगाह प्रांगण में ठाकुर अवेंद्र सिंह कव्वाल पार्टी बदायूं (उत्तर प्रदेश ) एवं सरफराज चिश्ती कव्वाल पार्टी संभल मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के द्वारा पढ़ी जाएगी।
21 मई (शनिचर) रात 10 बजे महफिले शिमाअ कव्वाली दरगाह कैंपस में आमिल आरिफ कव्वाल पार्टी मेरठ (उत्तर प्रदेश) व गुलाम फहीम वारसी दिल्ली के द्वारा पढ़ी जाएगी।
22 मई रविवार को सुबह 10 बजे दरगाह प्रांगण में रंग की महफिल आमिर आरिफ कव्वाल पार्टी मेरठ (उत्तर प्रदेश) के द्वारा पढ़ी जाएगी बाद उसके लंगर ए आम (भंडारा)के बाद दुआ के साथ उर्स का होगा।