@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
राज्य शासन ने रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को खरगोन स्थानांतरित कर दिया है। उनके स्थान पर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी रतलाम के नए कलेक्टर होंगे। शासन ने दो अन्य आईएएस अधिकारियों को भी स्थानांतरित किया है। तबादलों के इन आदेशों को खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा से जोड कर देखा जा रहा है।खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर हुए पथराव के बाद दंगे भडक गए थे। इसी के चलते राज्य शासन ने खरगोन कलेक्टर श्रीमती अनुग्र्रह पी को खरगोन से हटा कर मंत्रालय में उपसचिव के रुप में पदस्थ किया है। सांप्रदायिक दंगों के बाद स्थितियों पर ठीक से नियंत्रण करने के लिए कुमार पुरुषोत्तम को खरगोन की जिम्मेदारी दी गई है।