@Voice ऑफ झाबुआ @वॉइस ऑफ झाबुआ
हरिश राठोड़
नगर में विशाल खाटू श्याम कीर्तन 21 मई से 27 मई के दरमियान श्री श्री 1008 उत्तम स्वामी जी महाराज के मुखारविंद भागवत ज्ञान गंगा मैं एक श्याम खाटू वाले के नाम कीर्तन का आयोजन 22 मई को होगा जिसमें उज्जैन की सुप्रसिद्ध भजन गायिका आशा राठौर एवं भजन गायक अमित पारीक मक्सी अपनी शानदार प्रस्तुति से बाबा को रिझायैगै वही कीर्तन में बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा पुष्प वर्षा इत्र वर्षा एवं छप्पन भोग लगाया जाएगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा तादाद में पधारने का समिति ने अहान किया