जिस डॉक्टर पर लोग भरोसा कर के भगवान की तरह पूजा करते हैं अगर उनमे से कोई एक डॉक्टर समाज को सर्मसार करने वाली हरक़त करे याने एक मछली पुरे तालाब को गंदा करे , उन्हीं मे से धार का एक प्रसिद्ध डॉक्टर जिसने डॉक्टरी पेशे को शर्मसार कर दिया जी हां धार का प्रसिद्ध डॉक्टर पुनित शर्मा जो चर्म रोग विशेषज्ञ व हेयर ट्रांस प्लांट का स्पेशलिस्ट है जिसके इंदौर और धार मे क्लिनिक है उस डॉक्टर के दो अश्लील vवीडियो तेजी से वायरल हुवे हैं, दोनों ही वीडियो डॉक्टर ने खुद के मोबाइल से बनाये थे उन वीडियो मे डॉक्टर पुनित शर्मा एक महिला के साथ रंग रेलियां मनाते दिखाई दे रहे हैं l ये वीडियो गल्ती से वायरल हुवे या जानबुझकर वायरल किये गए हैं l आखिर जो डॉक्टर त्वचा को निखारने का इलाज करता था उसने महिला के साथ रंग रेलियां मनाना शुरु कर दिया जो समाज में परिवार को भी शर्मसार कर रहा है क्योंकि परिवार मे कई लोग डॉक्टर है l आखिर ऐसे वहसी डॉक्टर की हरक़त को प्रशासन संज्ञान में लेकर कार्यवाही करेगा, उसकी डिग्री को रद्द करने की हिमाकत करेगा ये तो वक़्त ही बतायेगा
वॉइस ऑफ झाबुआ इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और ना ही हमारा उद्देश्य किसी पेशे को ठेस पहुँचाना है, हमारा उद्देश्य मात्र लोगों को जागरूक करना है l