दिलीपसिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा
आजाद नगर भाभरा से 5 से 6 किलोमीटर दूर रानापुर भाभरा रोड पर ग्राम बड़ी करेटी भूरिया कुवा मार्ग पर एक स्कार्पियो और एक मोटरसाइकल का एक्सीडेंट हो गया है जिसमे पीछे से आ रहे एक और स्कार्पियो का टायर दुर्घटना से बचने के लिए अचानक ब्रेक लगाने से निकल गया जिससे वह वाहन भी दुर्घटना ग्रस्त हो गया ।मोटर सायकल सवार का गंभीर चोट आई है उसका एक पैर दो तीन जगह से टूट चुका है ।पुलिस को किसी व्यक्ति के फोन किया किसी वाहन में डालकर उसे तुरंत शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है ।उसकी हालत गंभीर है ज्यादा चोट आने से वह ऐसे हालात में है की कुछ भी नही बता पा रहा है परिवार के लोग जब तक नही आते तब तक व्यक्ति को रेफर नही किया जा सकता ।