रिंगनोद से योगेश गवरी की रिपोर्ट
महिला बाल विकास विभाग के तत्वावधान में राज्यस्तरीय लाडली लक्ष्मी योजना 2.0का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किया गया जिसका ऑनलाइन प्रसारण किया गया साथ ही कन्याओं द्वारा कलश को सजाकर कलश यात्रा का आयोजन एवं कन्याओं का पूजन किया गया छोटी से लेकर बड़ी कन्याओ को लाडली लक्ष्मी योजना के कार्ड वितरण किये गए ,उपसरपंच मदन चोयल,भाजपा राजगढ़ ग्रामीण मण्डल उपाध्यक्ष ईश्वर मिस्त्री, मण्डल महा मंत्री सुनील मेहता, पंचायत प्रधान प्रतिनिधि कानालाल निनामा आदि के आतिथ्य में उक्त कार्यक्रम सम्पन्न किया गया,इसमें सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने सहयोग प्रदान किया ,आंगनवाडी पर्यवेक्षक रीना खोड़े द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया अंत मे समस्त अतिथियों का आभार नैना खराड़ी द्वारा माना गया।