रितुराज
बीते दिनो हुई सिवनी ज़िले की घटना में दौ आदिवासियों की गौ रक्षा के नाम पर पिट पिट कर हत्या करने के मामले मे आज अलीराजपुर ज़िला जयस टीम ने कलेक्टर ऑफिस में माननीय राज्यपाल महोदय, गृहमंत्री म.प्र.शासन और मुख्यमंत्री म.प्र.शासन के नाम सौपा ज्ञापन…
ज्ञापन के माध्यम से शासन और प्रशासन दोनों को अवगत करवाया की वर्तमान में चल रहें गैर संगठन जो देश राज्य में जात-पात धर्म के नाम पर देश की एकता और अखंडता को विखंडित कर रहें हैं, ऐसे संगठनों पर कड़ी से कड़ी सज़ा दे, और इन संगठनों पर प्रतिबंध लगा कर इन्हें राष्ट्रद्रोही देशद्रोही घोषित किया जाए।ज्ञापान में पीड़ित परिवार को उच्चित मुआवजा और एक एक शासकीय नोकरी देने की मांग भी की गई।
ज्ञापन में उपस्थित जयस प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत, जयस ज़िला अध्यक्ष विक्रम चौहान, जयस ज़िला उपाध्यक्ष अरविन्द कनेश, रतन सिंह रावत, कैरमसिंह चौहान, विक्रम सिंह बामनिया, भूरू मंडलोई, दिनेश डावर, धीरेंद्र सोलंकी,राकेश तोमर आदि उपस्थिति रहें।