यहां बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और डाॅक्टरों की लापरवाही के चलते एक 11 वर्षीय बच्ची की जान चली गई। बालिका ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम
मासुम रवीना की मौत का जिम्मेदार कौन प्रशासन या डॉक्टर ????
कल्याणपुरा
। यहां बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और डाॅक्टरों की लापरवाही के चलते एक 11 वर्षीय बच्ची की जान चली गई।
दरअसल, बताया जा हे की जिले के कल्याणपुरा में एक बालिका की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसके परिजन उसे शाम करीब 4 सें 5 बजे के बीच बालिका को लेकर सामुदियक स्वास्थ केंद्र कल्याणपुरा अस्पताल पहुंचे, लेकिन यहां से डॉक्टर साहब नदारद मिले। ओर ना कोई नर्स मिली जिसके चलते परिजन बालिका को निजी क्लीनिक पर ले जा रहें थे तभी बालिका रवीना दिनेश परमार 11 वर्ष ने रास्ते मै ही दम तोड दिया
परिजनों ने लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाया है। पुत्री के पिता दिनेश परमार का कहना था कि अगर समय रहते सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मै डॉक्टर मिल जाते तो शायद उनकी पुत्री की जान बच जाती, लेकिन मेरी बेटी की मौत के जिम्मेदार सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के डॉक्टर है अब देखना हैं जिले के अधिकारी मासुम की मौत पर क्या करवाई करते हैं हालांकि इसपर बीएमओ डावर का कहना हे कि वह खुद व नर्स अस्पताल से 6 बजे घर लोटे हे