अलीराजपुर बस स्टैंड पर रूके व्यक्ति की मौत
अभी नहीं हुई है मृतक की पहचान
आलीराजपुर/रितेश लोहार
अज्ञात व्यक्ति दिनांक 06/05/22 को रात्रि करीब 08 बजे आश्रय स्थल अलीराजपुर बस स्टेंड पर रुका था, दिनांक 07/05/22 को सुबह करीब 7 बजे चौकीदार ने चेक किया तो मृत अवस्था मै पाया गया है अभी तक शव की पहचान नही हो पाई है, आलीराजपुर पुलिस किसी के परिचित हो, किसी को इस व्यक्ति के बारे में जानकारी हो तो थाना कोतवाली जिला अलीराजपुर के मोबाइल नंबर 8458848336_8319014842 _8349476194 पर सूचना देवे।