बालीपुर धाम के संत श्रीश्री 1008 योगेश महाराज का गुरूवार को सरदारपुर नगर मे प्रथम आगमन हुआ। शाम 06.30 बजे योगेश महाराज गोपाल कालोनी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुचे जहा भक्तो द्वारा पुष्पमाला एवं पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत कर गुरू आरती की गई, इस दौरान गुरूदेव का साफा बांधकर एव ंसाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया एवं भक्तो द्वारा गुरूदेव का आशीर्वाद लिया गया। सरदारपुर के बाद संत योगेश महाराज ग्राम भोपावर के बावडी हनुमान मंदिर, माताजी मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, बिछिया मे खेडापति हनुमान मंदिर, बडोदिया मे श्रीराम मंदिर, हनुमान मंदिर भी दर्शन हेतु पहुचे और वहा पर भी गुरू आरती की गई, इस अवसर पर ग्रामीणो द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।