पेटलावद सुरेश मूलेवा
एक बार फिर विविकं की लापरवाही का खामियाजा एक किसान को भुगतना पड़ा। लगातार शिकायतों के बाद भी विविकं अधिकारियों की निंद नहीं खुली ओर जिसका डर था वही हुआ। किसान के खेत में दोपहर में डीपी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जैसे ही चिंगारी से आग लगी वैसे ही थोड़ी ही देर में आग पूरे खेत में फैल गई।
यह आग बदनावर रोड़ पर स्थित मुकेश आयदान मुलेवा के खेत पर लगी। इनका कहना है कि इन्होंने 4 से 5 बार डीपी के तारों को व्यवस्थित करने के लिए आवेदन दे रखे है, लेकिन अधिकारियों ने आज तक कोई सुनवाई नहीं की। जिसका खामियाजा आज हमें भुगतना पड़ा। आग लगने की सूचना नगर परिषद को दी गई, इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया। हालाकि जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक पूरा खेत आग के हवाले हो चुका था। ऐसे में किसान मुकेश मुलेवा के यहाँ हजारों की नुकसानी हुई है।