आज कल मै पेटलावद मे एक अनोखी गेंग सक्रिय है, जिसमे महिलाओ और पुरुषों ने मिलकर कमाई का अनोखा तरीका निकाला है, इनमे महिला गेंग की सदस्य नगर मे विभिन्न सामान की दुकान लगाकर अपने शिकार को ढूँढती रहती हैं जो अपनी जादुई अदाओं से युवाओ को फसाती है वही अगर कोई ना फसे तो किसी माध्यम से मोबाइल नम्बर लेकर अपनी मीठी बातों में फसा कर प्रेम जाल मे फसाती है और मात्र दो तीन दिन की प्रेम कहानी में ही प्लानिंग के तहत एकांत जंगल में रात के अंधेरे में मिलने बुलाते हैं और जैसे ही युवा वहाँ पहुँचता है वहाँ पूरी गेंग के सदस्य आकर बुरी तरह से मार पिट कर औरतो के साथ खडा कर फोटो लेकर ब्लैक मैल का धंधा शुरु होता है l एसे ही एक मामले में परसो रात एक युवा से 35 हजार एठ लिये व पाँच लाख रुपये फोन लगा लगा कर और माँग रहे थे अंतत : परेशान युवा ने ब्लैक मेलिंग करने वाले मोबाइल नम्बर से उल्लेखित आवेदन पुलिस को सौपा गया l