क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने सरपंचों से मुलाकात कर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास की योजनाओं पर चर्चा एवं समीक्षा की।
पारा झाबुआ
पेटलावद विधानसभा में पारा मण्डल के ग्राम नवापाडा में क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने सरपंचों से मुलाकात कर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास की योजनाओं पर चर्चा एवं समीक्षा की।क्षेत्र में विकास कार्यो को गति देने के लिए उनसे सुझाव मांगे।
इस अवसर पर पारा के मंडल अध्यक्ष व सरपंच सज्जनसिंह अमलियार, सरपंच संघ के अध्यक्ष दिनेश अमलियार, सरपंच सेकु भाई रावत, खेल सिंह ,अनिल वसुनिया,वेस्ता भाई, अमरसिंह मेड़ा,भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश छाजेड़, वालसिंह मसानिया,शुभम सोनी,सुनील निनामा, अर्जुन बबेरिया सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।