वॉइस ऑफ झाबुआ की खबर का असर
एयर कंडीशनर रूम से निकलकर अधिकारियों ने भुराघाटा क्षेत्र की बिजली चालू करवाई
दिलीपसिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा
आजादनगर भाभरा ,रात्रि तीन बजे से गई हुवी बिजली वॉइस ऑफ झाबुआ में खबर लगते ही बिजली विभाग के अधिकारी एयर कंडीशनर रूम से निकलकर अपना मोबाइल भी चालू कर बाहर आए और विद्युत विभाग की डीपी लगा रहे कर्मचारियों को निर्देश देते नजर आए ।नगर के नागरिक विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंच कर अधिकारी को खरी खोटी सुनाई ।अधिकारी की लापरवाही होने से उनकी गर्दन झुकी रही और आम नागरिकों से नजरे नही मिल पा रही थी चुपचाप अपने कार्यालय में चले गए ।