विजय कनेश।
अलीराजपुर उम राली रोड़ पर ग्राम बोरकुआ में एक कार में चलते चलते अचानक आग लग गई। जिससे क़ार जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि कार में आग शॉट सर्किट की वजह से लगी है। कार चालाक बाल बाल बचा। चालाक को पता चलते ही खड़ी कर बाहर कूद कर खुद को जान बचाई। यह घटना आज शाम करीब 4:00 बजे की बताई जा रही हैं।