ईद उल फितर के मौके पर हसनैन खिदमत ऐ खल्क कमेटी झाबुआ द्वारा ईद उल फितर अवसर पर ईद की खुशियां मदर टेरेसा हाउस पर निशक्त जनों के बीच मनाई गई कमेटी के सभी सदस्य गण ईद की नमाज अदा कर मदर टैरेसा कॉलोनी स्थित मदर टेरेसा निशक्तजन हाउस पर पहुंचे इस अवसर पर उन्हें भोजन पैकेट वह अन्य सामग्री वितरण की गई खिदमत खल्क कमेटी के सदर हाजी अब्दुल रहमान शेख ने कहा की ईद का त्यौहार एक शांति सौहार्द का होकर खुशियां मनाने और मिलने मिलाने का त्योहार है जो आपस में मिलकर भाईचारे का संदेश देता है वही जरूरतमंदों गरीबों की सेवा करने का अवसर प्रदान होता है,इस अवसर पर कमेटी के कोषाध्यक्ष हाजी युसूफ बागवान हनीफ लोधी हाफिज इलियास फिरोज बगवान बिलाल शेख अलमास शेख भरु खान युसूफ शेख आदि कई सदस्य इस मौके पर उपस्थित थे