राजोद यामिन मंसूरी
कथावाचक साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती दीदी के मुखारविंद से सरल शब्द वाणी से महिला पुरुषों को गौ माता कथा का सारांश भक्त लोग कथा श्रवण कर रहे हैं। कथा के पूर्व 1 मई को लालबाई फूलबाई माता मंदिर से एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिला पुरुष सैकड़ों की संख्या में थे महिला एवं बालिकाओं ने पूरी यात्रा में कलस अपने सिर पर लिए हुए चल रही थी शोभायात्रा में ढोल धमाके बैंड के साथ निकाली गई पूरे रास्ते में धार्मिक भजनों पर लोग थिरकते रहे। कलश यात्रा कथा स्थल रामबोला धामपहुंची जहां पर कथा चालू हुई, इस आयोजन में गौ भक्तों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया, आयोजक डॉक्टर पन्नालाल पोपडीया, व राजोद गौशाला मंडल द्वारा कथा में अधिक से अधिक पधारने का आग्रह किया।