त्रिदिवसीय प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ आयोजन।
खेड़ापति हनुमान विराजित हुए हनुमान टेकरी पर।
पारा समीपस्त ग्राम लखपुरा में 1 मई से 3 मई तक प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे पहले दिन विशाल कलश यात्रा के साथ शोभा यात्रा निकाली गई 3 मई अक्षयत्रतिया व भगवान श्री परशुराम जी की जयंती के पावन अवसर पर पंडित संजय शर्मा द्वारा हवन पूजन करवा कर हनुमान टेकरी पर श्री खेड़ापति हनुमान जी को विराजित किया गया इस पुनीत अवसर पर कानूराम जी महाराज व भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष ओकरसिंह डामोर सहित गांव व आसपास क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे देर शाम से भंडारा प्रसादी भी रखी गई।