झाबुआ सुरेश मूलेवा
पेटलावद के ग्राम बावड़ी में पिछले 10 दिनो से पानी की समस्या को लेकर जूझ रहे थे! इस समस्या को वॉइस ऑफ झाबुआ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद उक्त झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा के संज्ञान में आइ ओर उन्होंने तुरंत कारवाई करते हुवे पानी की सप्लाय चालु कारवाई.. VOJ की पूरी टीम कलेक्टर साहब का आभार मानती है… ग्राम बावड़ी के रहवासियों को इस समस्या से निजात पाने के लिए दूर दराज़ जाना पड़ रहा था। अगर समय समय पर पानी की सप्लाय होती रहे तो किसी भी प्रकार से किसी को भी समस्या नहीं आएग़ी।