वैसे तो प्रदेश के मुखिया शिवराज जी बार बार मंचो से कहते फिरते ये की मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका से भी अच्छी है जिसका बखान करते वह थकते ही नही है और कहे भी क्यो न उन्होंने वही सड़को पर सफर किया है जो अच्छी बनी है प्रशाशन ने उन्हें कभी ऐसे रूट से जाने ही नही दिया कि खराब सड़को का सामना प्रदेश के मुखिया को करना पड़े ……..इसी कड़ी में हम बात कर लेते है कल्याणपूरा रायपुरिया मार्ग की जो कि गुजरात झाबुआ उज्जैन के लिए प्रमुख मार्ग है गुजरात राज्य के लोग इस मार्ग का उपयोग यात्रा में करते है पर न जाने क्यो इस विभाग के अधिकारी आंखे मूंद कर बैठे है जिन्हें इस रोड़ की दुर्दशा नही दिखाई दे रही है इस रोड पर इतने बड़े बड़े गड्ढे है कि गाड़ी का पहिया अगर उसमे गिर जाए तो वही का वही फस कर रह जाए ……जिस कारण यहां कभी भी बड़ा हादसा तो हो ही सकता है वही कोई बेगुनाह मौत के मुह में भी समा सकता है क्या यही है शिवराज जी की अमेरिका से अच्छी सड़क ……..यहां के न तो नेता इस मामले को देख रहे है न यहां के अधिकारी अब बेचारी जनता जाए तो कहा जाए ……
इस सड़क का डामरीकरण भी नगर में होना था पर ठेकरदार द्वारा न तो इसकी रिपेयरिंग की जा रही है न डामरीकरण किया जा रहा है ऐसे में कभी बड़ा हादसा हो जाए तो उसका जिम्मेदार कोन होगा …?