रायपुरिया परिवेश पटेल
मेन रोड पर सोना चांदी की दुकान को निशाना बना रहे थे कि दुकान मालिक की सजगता से चोर असफल रहे मिली जानकारी अनुसार मेन रोड पर स्थित राधिका ज्वेलर्स पर अज्ञात चोर दुकान के मेन गेट पर लगे ताले तोड़ रहे थे कि वहां पर लगे सीसी कैमरे व सेंसर की आवाज से दुकान मालिक को पता चल गया कि अपनी दुकान पर लूटपाट के इरादे से अज्ञात चोर दुकान के ताले तोड़ रहे हैं जैसे ही वह दुकान पर पहुंचे अज्ञात चोर उनको देखकर भाग खड़े हुए चोरो की संख्या लगभग चार से पाँच बताई जा रही थी जो चैनल गेट के ताले तोड़ रहे थे साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची घेराबंदी भी कर ली गई थी लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर चोर भाग खड़े हुए दुकान मालिक मन्नू पाटीदार ने बताया कि अभी तक हमारी दुकान पर लगभग चार से पांच बार अज्ञात चोर ने निशाना बनाया हैं हमने कई बार पुलिस को मोबाइल की वीडियो क्लिप भी दे दी लेकिन उसकी अभी तक खोज खबर नहीं की इसलिए हमारी दुकान पर हमेशा चोरो की नजर रहती है, पिछले दिनों भी गाव में दो तीन जगह चोरी हुई थी गाव में चोरी व चोरी के प्रयास बड़ रहे है गाव वालो की मांग है कि पुलिस को गस्त बढ़ानी चाहिए ।