मेघनगर – दाऊदी बोहरा समाज के रमजान महीने का तीसवा रोजा रविवार को होगा एवं सोमवार के रोज दाऊदी बोहरा समाज संपूर्ण विश्व भर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा। नगर में ईद की नमाज स्टेशन रोड स्थित जेनी मस्जिद में मुल्ला बुरहानुद्दीन भाई बोरकी वाला द्वारा पढ़ाई जाएगी ।जानकारी देते हुए बोहरा समाज के अध्यक्ष मुल्ला अली असगर भाई बोहरा ने बताया कि हिजरी सन 1443 मे रमजान की खिदमत के लिए व नमाज की तव्वली के लिए बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु सैयदना अली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब (तउस) की रजा मुबारक से जामिया सूरत से मुल्ला बुरहानुद्दीन भाई मेघनगर आए हुए । रमजान माह में बोहरा समाज की मस्जिदों में मानव जाति एवं देश की शांति तथा समृद्धि के लिए दुआएं की रही है । कोरोना के कारण पिछले दो सालों से घरों में ही ईद-उल-फितर त्योहार मनाया जा रहा था, लेकिन इस बार सारे प्रतिबंध समाप्त होने के बाद सोमवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। रमजान में इबादत करने वालों में भारी उत्साह है और इस बार मस्जिदों में रौनक देखने को मिल रही है। रमजान माह की 19वीं तारीख को मौला अली की शहादत की वाअज का लाभ भी समाज जनों को मिला था जिसमें सैयदना साहब के प्रवचन भी समाज जनों ने सुने । साथ ही रमजान माह में बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना साहब का 23 मी रात जागरण की रात को जन्मदिन होने से समाज जनों में खासा उत्साह रहता है । रमजान माह में पूरे महीने भर समाज जनों का भोजन सामूहिक रूप से जमात खाने में ही होता है भोजन व्यवस्था संपूर्ण समाज जन द्वारा मिलकर ही की जा रही है। रोजाना मगरिब की नमाज के पूर्व मस्जिद में कुरान की तिलावत भी हो रही है जिसका लाभ समाज जनों को मिल रहा है ।