काकनवानी के करीब के गांव हैडावा मैं कुएं में अज्ञात पुरुष की लाश मिली है। मृतक की उम्र करीबन 30-35 वर्ष हो सकती हैं । काकनवानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हैडावा से पुलिस को सूचना मिली कि हुए की कुएं में किसी व्यक्ति की लाश दिखाई दे रही है। जिसके बाद थाना प्रभारी हीरुसिंह रावत तुरंत मौके पर पहुंचे। काकनवानी पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुट गई है अगर आप मृतक को पहचानते हैं तो तुरंत काकनवानी थाना प्रभारी से संपर्क करें ।
काकनवानी पुलिस थाना प्रभारी फोन नंबर 77488 97653