करवड से विनोद शर्मा
प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड बना गए ग्राम पंचायत करवड़ मे
कलेक्टर सोमेश मिश्रा के आदेश अनुसार आज ग्राम पंचायत करवड़ मे आयुष्मान कार्ड बनाए गए जो कि गरीबों को इलाज कराने में सुविधा हो प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड बनाया गया आज 1,5 ,2022 से ग्राम पंचायत करवड़ आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हो जिसमें ग्राम पंचायत सचिव आशीष बैरागी कलेक्टर द्वारा 3 साइबर को एथोराइट किया गया था और आशाकार्यकर्ता को भी ड्यूटी के लिए आदेश दिया गया था परंतु आशा कार्यकर्ता ड्यूटी पर एक भी नहीं आई वहां पर सिर्फ ग्राम पंचायत करवड़ सचिव आशीष बैरागी और आयुष्मान कार्ड बनाने वाले सचिन खारीवाला भी मौजूद थे जोकि नारायण प्रजापत और रवि मालवी विवेक चोपड़ा पंचायत में नहीं आए आज मात्र 4 से 5 आयुष्मण कार्ड सचिन खरीवाल द्वारा बनाया जाए