अभी अभी कल्याणपूरा के गुजरी बाजार में बिच बाजार दो पक्षों में किसी आपकी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया जिसमें दोनों पक्षों द्वारा आमने सामने पत्थरबाजी शुरू हो गए तभी पत्थरबाजी इतनी तेज थी की पत्थर दूसरे व्यक्ति को भी लगे जिसमें विवाद और बढ़ गया और तीसरे गुट के रूप में उभर आया जिस में जबरदस्त पत्थरबाजी हुई जिसमें एक व्यक्ति का हाथ टूट गया है वहीं कई लोग घायल हैं मामले की जानकारी लगते ही कल्याणपुरा पुलिस मौके पर पहुंची ओर भीड़ को तीतर बितर किया वही लोगों में दशहथ है और धड़ाधड़ दुकाने उन्होंने बंद कर दी लोग बोले कि इस तरह कब तक बीच बाजार आए दिन नगर में पत्थरबाजी होती रहेगी पहले भी ऐसी घटनाएं यहां पर हो चुकी है इस पर अंकुश नहीं लगाया गया है ।