मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के वाहन में सरकारी ठेके से शराब भरने का वीडियो वायरल हुआ था जिसकी खबर वॉइस ऑफ झाबुआ ने प्राथमिकता से प्रकाशित करी थी जिसके बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए तहसीलदार सुनील डावर सहित फूड इंस्पेक्टर(कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी)आशीष आजाद अपने अमले के साथ पहुंचे मौके पर शासकीय शराब दुकान सील करने की कार्यवाही की जारही है। मोके पर।चौकी प्रभारी श्याम कुमावत उपस्थित है