मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार पोस्टर लगे वाहन में ठेके से भरी जारही शराब।
क्या यह अनाज के साथ साथ शराब भी वितरित करता हे बड़ा सवाल है
वीडियो वायरल।
पारा मध्यप्रदेश के मुखिया की राशन आपके द्वार योजना के पोस्टर लगा वाहन जब होलीचोक स्थित शराब के ठेके से वाहन में राशन की जगह शराब भरता दिखा तो किसी ने वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल करदिया शायद मध्य प्रदेश सरकार अनाज वितरण में कम भरोसा कर शराब भरकर परोसने की तैयारी कर रही है, पिछड़े जिले में इस तरह की हरकत संपूर्ण मध्य प्रदेश सरकार को बदनाम कर रहे हैं।
देखे वीडियो