वॉइस और झाबुआ मैं खबर लगने के बाद ग्राम पंचायत करवड़ और पीएचई विभाग पेटलावद हरकत में आई उसके बाद पीएचई विभाग द्वारा नए पाइप लाकर इस हेडपंप को चालू करवाया
कई महीनों से बंद पड़ा हेडपंप आज पीएचई विभाग द्वारा रमेश चंद्र परमार द्वारा सुधार दीया गया उसमें चार से पांच पाइप खराब हो गए थे पीएचई विभाग द्वारा उस हेडपंप में पांच 5 नए पाइप डालकर सुधार दिया गया है जो अब चालू हो गया है चार रोज पहले वॉइस और झाबुआ में खबर लगी थी कि रुंडे का हेड पंप कई महीनों से बंद पड़ा है इस खबर को देखकर से पीएचई विभाग ने जल्द से जल्द इस हेडपंप को सुधार कर करवड़ के ग्राम वासियों को परेशानी से मुक्त किया है