जिले के कलेक्टर के निर्देश पर इन दिनों पेटलावद में अवैध रेत के परिवहन और रेत के ठियो पर पेटलावद प्रशासन करवाई कर रहा है। बकायदा पेटलावद तहसीलदार ओर पटवारी खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ करवाई कर रहे है। कारवाई करना गलत बात नही पर कारवाई कुछ पर करना ये तो गलत बात ही है। सुनने में आ रहा है और एक वीडियो में भी कहा जा रहा हैकि महीना बन्दी जन्हा से मिल रही वँहा करवाई नही होगी और जन्हा से नही मिल रही है वँहा होगी। रेत के अवैध ठिये पेटलावद में सड़क के किनारे आसानी से देखे जा सकते है। लेकिन अभी करवाई उन पर ही हुई है जिन्होंने महीना बन्दी नही दी। रेत से जुड़े लोगों का कहना हैकि प्रशासन हम पर ज्याती कर रहा है। जबकि हम मामूली रेत बेचकर अपना घर गुजारा कर रहे है। अब देखना ये हैकि पेटलावद प्रशासन अपनो के कहने पर कितना रहम करता है और कितनी ज्याती।