– पेटलावद से एक बारात आज थांदला आई थी । बरात में बाराती बनकर आए लड़को ने थांदला में एक ढाबे वाले से जमकर मारपीट की । बारात में आए 12 से 15 लड़कों ने शराब के नशे में धुत होकर ढाबे पर आकर खाना खाया । जब ढाबे वाले ने खाने का बिल भुगतान करने का कहा तो बाराती लड़कों ने ढाबे वाले के साथ जमकर मारपीट की ओर ढाबे वाले पर जान लेवा हमला किया। ढाबा संचालक ने बताया कि उसकी दुकान पर लूटपाट और तोड़ फोड़ कर लड़के भाग गये हे । उनमे से दो लड़के पकड़ मे आ गये व बाराती लड़के जिस स्कॉर्पियो से आए थे वो स्कॉर्पियो वाहन पुलिस थाने पर ले आई है । फिलहाल थांदला पुलिस की ओर से कार्रवाई जारी है l