खबर के बाद जागा पुलिस विभाग,बोरी का सटोरिया झब्बू चढ़ा पुलिस के हत्थे

1167

 

 

 

पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे हैं अवैध जुआ सट्टा के अभियान में कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में आज थाना प्रभारी बोरी द्वारा अवैध रूप से सट्टा लिखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई जिसमें थाना प्रभारी बोरी द्वारा दो टीम गठित की गई व मुखबिर सूचना पर लगातार कार्रवाई करते हुए आज दो व्यक्तियों को सट्टा लिखते हुए मौके पर पकड़ा जिसमें थाना बोरी पर क्रमशः दो अपराध अप. क्रमांक 78/22 व 79/22 धारा 4 क सार्वजनिक द्युत अधिनियम के पंजीबद्ध कर आरोपी संजय उर्फ झब्बू पिता हीरालाल जैन निवासी सदर बाजार बोरी से कुल नगदी 1160 रुपये, 5 सट्टा पर्चीया पेन, पेपर व आरोपी रमेश पिता बाबूलाल बामनिया जाति भील निवासी बोरी से कुल नगदी 2010 रुपये, अंक लिखे कागज आदि जब्त किए गए। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुलदीप सिंह राठौर, सउनि दिनेश हाड़ा, सउनि कुलदीप मेहसन, प्रधान आरक्षक हेमराज मेड़ा, आर. राकेश पचाया, आर. राजू भूरिया, आर. मुकेश चंगोड़, आर. निलेश वसुनिया, व आरक्षक दिनेश रावत का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अवैध जुआ सट्टे के खिलाफ भविष्य में इसी प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here