पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे हैं अवैध जुआ सट्टा के अभियान में कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में आज थाना प्रभारी बोरी द्वारा अवैध रूप से सट्टा लिखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई जिसमें थाना प्रभारी बोरी द्वारा दो टीम गठित की गई व मुखबिर सूचना पर लगातार कार्रवाई करते हुए आज दो व्यक्तियों को सट्टा लिखते हुए मौके पर पकड़ा जिसमें थाना बोरी पर क्रमशः दो अपराध अप. क्रमांक 78/22 व 79/22 धारा 4 क सार्वजनिक द्युत अधिनियम के पंजीबद्ध कर आरोपी संजय उर्फ झब्बू पिता हीरालाल जैन निवासी सदर बाजार बोरी से कुल नगदी 1160 रुपये, 5 सट्टा पर्चीया पेन, पेपर व आरोपी रमेश पिता बाबूलाल बामनिया जाति भील निवासी बोरी से कुल नगदी 2010 रुपये, अंक लिखे कागज आदि जब्त किए गए। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुलदीप सिंह राठौर, सउनि दिनेश हाड़ा, सउनि कुलदीप मेहसन, प्रधान आरक्षक हेमराज मेड़ा, आर. राकेश पचाया, आर. राजू भूरिया, आर. मुकेश चंगोड़, आर. निलेश वसुनिया, व आरक्षक दिनेश रावत का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अवैध जुआ सट्टे के खिलाफ भविष्य में इसी प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी ।