स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की सामूहिक कार्यवाही के दो साल पूरे होने को है और आज तक भी आजाद नगर के ग्राम बरझर में आज तक बांग्लादेशी बंगाली डॉक्टरों के ऊपर कार्यवाही नही हूवि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की सामूहिक कार्यवाही भी अब संदेह के घेरे में आ गई है ।इस कार्यवाही में बकायदा बंगालियों के हॉस्पिटलों और क्लिनिक पर कार्यवाही के नाम पर दवाइयों जप्त की गई पंचनामा भी बनाया गया रिपोर्ट दर्ज भी की गई स्थानीय थाने में और आज तक भी कार्यवाही नही हुवी क्या कोई एलियन ने आकर इनके बीच मांडवाली या समझोता करवाया या फिर कोई एलियन ने जादू किया जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन एक दम ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद कुंभकर्णीय नींद में सो गया जिसके बाद आज दो वर्ष के करीब होने के बाद भी नही जागा और इनकी फर्जी मौत की दुकानें आज भी सजी हुवी है ।।