विनोद शर्मा
अभी-अभी करवड़ से 6 मीटर दूर बामनिया रोड पर गेहूं से भरा ट्रक स्टेरिंग फेल होने से पलटी खा गई गेहूं से भरा ट्रक रतलाम से गोधरा गुजरात जा रहा था जो बामणिया रोड देहण्डी फंडे के पास में गेहूं से भरा ट्रक पलटी खा गया कोई जनहानि नहीं हुई है ड्राइवर को हल्की सिर में चोट आई है ग्रामीणों की मदद से दोनों को ट्रक से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है ड्रावर हेल्पर दोनों सुरक्षित हैं