विनोद शर्मा
कई महीनों से खराब पड़ा हेडपंप जिसकी सुध न तो पंचायत ले रही है? और ना ही पीएचई विभाग ले रहा है? इसकी शिकायत कई बार पंचायत में मंत्री को दे दी थी परंतु 2 से 3 महीने हो चुके हैं अभी तक इस हेडपंप का सुधार अभी तक नहीं हुआ हे,करवड मंत्री ने कहा कि जो हैंडपंप सुधारते हैं उनको बोले भी एक महीना आसपास हो गया है?परंतु अभी तक हैंडपंप नहीं सुधरा है इस रुंडे के हेड पंप से ग्राम करवड़ की आधे से अधिक जनसंख्या पानी पीती है,आज यह खराब होने से ग्राम वासियों को करवड़ से 1 किलोमीटर दूर सारंगी रोड पर वडलीपाड़ा से पीने का पानी लाना पड़ता है,इस खराब हैंडपंप की शिकायत पीएचई विभाग को भी दी गई थी पीएचई विभाग से रमेशचंद्र परमार सुधारने आए थे परंतु उनका कहना है कि इसमें 4 से 5 पाइप सड़ गए हैं उनको को बदलना पड़ेगा और वह पाइप निकाल कर बाहर रख दिए हैं और परमार का कहना है कि मैंने पीएचई को इन पाइप के बारे में बोल दिया है जब भी पीएचई में नए पाई आएंगे तब डाल देंगे।