निलेश डावर
बीते 2 दिन दिनाक21/4/22 को एक 18वर्षीय बालिका जो की भाबरा से उनके गांव खेरियामली पारस बस से जा रही थी तभी कुछ बस में बैठे असामाजिक तत्वों ने बस परिचालको ने बस को जहा उतरना था वहा पर न रोक कर 2,3 किलो मि आगे उतारा और तभी सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश मिनामा ने मामला संज्ञान में लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी विजय देवड़ा को कॉल किया तो थाना प्रभारी ने दिनेश मिनामा को थाना बुलाया और एक सामाजिक कार्यकर्ता को थाने में बुलाकर मारा पीटी की गई और साथ में यह भी कहा कि तुम लोग लड़कियों से धंधा करते हो ऐसी स्थिति में आज थाना प्रभारी विजय देवड़ा के खिलाफ कार्रवाई करने व तत्काल थाना भाबरा से हटाने को लेकर एसपी महोदय अलीराजपुर को ज्ञापन सौंपा।
जब से ये थाना प्रभारी विजय देवड़ा भाबरा में आए है तब से आदिवासियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं और सामाजिक कार्यकर्ताओ के साथ एवम आदिवासियों के साथ कुछ न कुछ दोगलापन करके डराया धमकाया जा रहा है इसलिए आज जयस संगठन ने एसपी साहब से 2 दिन की चेतावनी देते हुए थाना प्रभारी विजय देवड़ा को तत्काल हटाने की मांग रखी गई अगर 2 दिन में थाना प्रभारी को नहीं हटाया तो अलीराजपुर बंद करके उग्र आंदोलन करने की बात कही। जयस प्रभारी मुकेश रावत, नितेश अलावा, अरविंद कनेश, रमेश डुडवे, मनोज डामोर, सरदार परमार, दिलीप बामनिया, भारत हिहोर ,अर्जुन सिंगाड़, ठाकुर अजनार, सुनील भयडिया, वीरेंद्र वसुनिया, भारत मौर्य,अजय बामनिया, राजेश , जवसिंह नलवाया, महेश डामोर, निहाल सिंह, पर्वत बामनिया, सुरेश, पंकज , ऋतुराज, कैलाश, राकेश, सहित कई जय आदिवासी सामाजिक कार्यकता दिनेश मिनामा के समर्थन में उपस्थित हुए।