किसान को लोन मागना पड़ा भारी है सोसाइटी मैनेजर डोडियार ने किसान को जान से मारने की धमकी

1428

परिवेश पटेल

सहकारी संस्था की लापरवाही उजागर की थी। जहां मैनेजर सहित स्टॉफ के लोगों के गायब होने के कारण किसानों को भटकना पड़ रहा था। मामला सामने आने के बाद रायपुरिया सहकारी संस्था के मैनेजर डोडियार और केसीसी लोन के लिए परेशान हो रहे किसान का ऑडियो वाइरल हुआ है। जिसमे संस्था मैनेजर किसान को लोन मतलब उधार लेना है तो ठंग से बात करने और बहस करते हुए किसान को जान से मारने, चिथड़े बिखरने तक की धमकी देता हुआ बताया जा रहा है। ऑडियो की हम पुष्टि नही करते लेकिन ऑडियो सामने आने के बाद किसान संगठनों में भारी आक्रोश है और वे अब संस्था के मैनेजर पर एफआईआर दर्ज करवाने की बात कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here