शाहिद जैनब
महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों के सुंदरीकरण हेतु समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से एडॉप एन आंगनवाड़ी(गोद ले आंगनवाड़ी) कार्यक्रम के अंतर्गत सुश्री हिना पांडे जो कि 15 वर्ष से एनजीओ के साथ कार्य करते हुए महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग में निरंतर अपनी सेवाएं दे रही है । सुश्री हिना पांडे के द्वारा झाबुआ जिले के ग्राम कल्याणपुरा के तड़वी फलिए की आंगनवाड़ी को गोद लेकर आंगनवाड़ी के के सुंदरीकरण का कार्य किया गया है । जिससे बाउंड्री वाल, पौधारोपण,तार फेंसिंग, पीने के पानी की व्यवस्था, पेंटिंग, वॉल पेंटिंग,वाटर प्रूफिंग, टेबल कुर्सियां, दरिया, चटाई, बच्चों के खिलौने, लाइट फिटिंग,खेलने का मैदान, आदि कार्य करवाए गए साथ ही गांव के लोगों से संपर्क कर उन्हें आंगनवानी जाने के लिए प्रेरित किया गर्भवती महिलाओं की जांच पर विशेष ध्यान दिया गया । महिलाओं को समझाया गया कि जन्म के तुरंत बाद बच्चों को स्तनपान कराएं। क्योंकि मां का दूध ही बच्चे का सर्वोत्तम आधार है । 22 अप्रैल को जिला न्यायधीश महोदय के द्वारा सुश्री हिना पांडे की गोद ली गई आंगनवाड़ी का अवलोकन किया बच्चों से बात की बच्चों को चॉकलेट और खिलौने बांटे सुश्री हिना पांडे के द्वारा आदर्श आंगनवाड़ी बनाए जाने पर सुश्री हिना बड़ी की तारीफ और उनके कार्य को सराहा गया।