रोटरी क्लब अपना शीतल जल मंदिर का हुआ शुभारंभ मरीजों व राहगीरों को मिलेगा आ रो- चिल्लर ठंडा पानी

141

 

@VOICE ऑफ झाबुआ

 

जल ही जीवन है मनुष्य की संपूर्ण शरीर में भी 70% जल होता है जल के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं इस भीषण गर्मी में रोटरी क्लब अपना मेघनगर के अध्यक्ष निलेश भानपुरिया के तत्वाधान में नगर में दूर-दूर से आए ग्रामीणों को शीतल जल मिल सके इसलिए रोटरी शीतल जल मंदिर द्वारा स्थाई प्रकल्प का शुभारंभ प्रथम स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुभारंभ हुआ इस स्थाई प्रकल्प में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोटरी क्लब अपना मेघनगर की टीम द्वारा स्थाई जल मंदिर का निर्माण किया गया जिसमें वॉटर प्यूरीफायर व वॉटर कूलर स्वर्गीय गीताबाई मोतीलाल जयसवाल की पुण्यतिथि पर जयसवाल परिवार द्वारा सप्रेम भेंट दिया गया ,कृष्णा फ़ासकेम लिमिटेड व केसर रंजीत सिंह बाफ़ना परमार्थिक ट्रस्ट व मध्य भारत फ़ासकेल लिमिटेड द्वारा भी शीतल जल के इस प्रकल्प में आर्थिक सहयोग दिया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बी एम ओ डॉ विनोद नायक, थाना प्रभारी टि एस डावर, उद्योगपति विनोद बाफना ,कृष्णा फोर्सकेम के मैनेजर अनिल दुबे सीनियर एकाउंट ऑफिसर हेमेंद्र शर्मा, मध्य भारत केमिकल से बी के सिंह, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भंडारी पत्रकार दशरथ सिंह कठा श्रीमती अर्चना जायसवाल आदि ने शीतल जल मंदिर पर स्वास्तिक व शुभ लाभ बनाकर किया रोटेरियन चंदनबाला शर्मा ने गणेश जी की स्तुति कर कार्यक्रम की शुरुआत की रोटरी परंपरा अनुसार कॉल टू ऑडर रो भरत मिस्त्री व चतुर्वेद मंत्र का वाचन महेश प्रजापत ने किया,अपने स्वागत भाषण में अध्यक्ष निलेश भानपुरिया ने स्थाई प्रकल्प के बारे में बताया जिसमें शीतल जल मंदिर का निर्माण प्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व द्वितीय बाफना आश्रय केंद्र की जानकारी देते हुए शीतल जल मंदिर की लागत के बारे में बताइए वह किस प्रकार सभी के जन सहयोग से इस प्रकल्प को संपूर्ण किया गया है जानकारी देकर अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम में रोटरी क्लब सदस्य जयंत सिंगल ,महेश प्रजापति, पंकज राका, ऋषि राका ,राजेश भंडारी, मांगीलाल नायक ,आदि ने पुष्पमाला से अतिथियों का स्वागत किया,अपने उद्बोधन में रोटरी क्लब अपना मेघनगर के कार्यों की सराहना करते हुए उद्योगपति विनोद बाफना ने मनुष्य को सेवा के मार्ग पर चलकर एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही निश्चित ही सबसे ज्यादा पुण्य उसी को मिलता है जो प्यासे को पानी पिलाया उसी प्रकल्प को साधने के लिए जल मंदिर 1 मील का पत्थर साबित होगा वह शुभकामनाएं दी विशेष अतिथि के रुप में पधारे थाना प्रभारी टि एस डावर ने रोटरी द्वारा बहुत अच्छे कार्य किए जा रहे हैं सराहना करते हुए मेघनगर पुलिस थाने को भी आईएसओ सर्टिफाइड थाना बनाने के लिए नगर के गणमान्य लोगों कभी अपनी बात रखि कार्यक्रम के दूसरे चरण में हर साल की तरह अपने पिता स्वर्गीय मनोहर लाल जी भंडारी की याद में रोटेरियन राजेश भंडारी द्वारा चलाए जा रहे चलित प्याऊ का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया जिससे रेक् पॉइंट पर लेबरों को ठंडा जल मिल सके सेवा का प्रकल्प शुभारंभ किया कार्यक्रम के अंतिम चरण में बाफना आश्रय केंद्र पर शीतल जल मंदिर स्थाई प्रकल्प का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया गया जिससे राहगीरों व फ्लाईओवर से आने जाने वाले व्यस्ततम मार्ग पर ठंडे पानी जनहित को मिल सके उसी उद्देश्य से शुभारंभ किया गयाकार्यक्रम मैं कृष्णा फोस केम्लिमिटेड से चंपालाल बिडला, मध्य भारत केमिकल से रामदयाल , हकीमी यादव, हरीश शर्मा, चंद्रहास शर्मा आदि वह पत्रकार गण समस्त रोटरी सदस्य मौजूद थे कार्यक्रम में विशेष रूप से स्वागत शीतल जल मंदिर पर आओ को बांस की लकड़ियों से सजाकर बनाने का कार्य मुकेश वसुनिया ने किया जिसको रोटरी क्लब अपना व पधारे हुए समस्त अतिथियों द्वारा धनराशि वह हाथ घड़ी पहना कर सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन रो सुमित जैन ने किया व आभार रो महेंद्र सोलंकी ने माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here