शिविर था स्वास्थ्य विभाग का
अजनार मेडम ने भाषण दे दिया अन्न योजना पर
मेडम पहले विभाग तो देख लेते फिर बोलते…..क्या बोलना है .?
आज कल्याणपूरा में स्वास्थ्य केंद्र का आयोजन हुआ जिसमें समस्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे अतिथि के रूप में पधारी सुनीता गोविंद अजनार जब उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों को स्वाथ्य विभाग की योजनाएं बताने के लिए मंच पर बुलाया गया मेडम जैसे ही बोलना शुरू हुई तो …….बोलते ही गए और इतना बोले को स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं भूल अन्न लाइन से हटकर दूसरी बाते बताते गए जिसमे ग्रामीम जन भी कंफ्यूजन में आ गए कि हम स्वास्थ्य विभाग के शिबिर में आए है या किसी ओर शिविर में ……अब हम तो यही कहेंगे कि मेडम आप पहले विभाग तो देख लेते समझते फिर बोलते तो सही रहता आप जिस सपने को संजोए हुए हो और हर जगह आप पूरी विधामसभा से स्वास्थ्य शिविर में जा रहे है …..इसलिए पहले विषय जरूर पढिये फिर बोलिए तभी सपनो को उड़ान मिलेगी ……