आजादी का अमृत महोत्सव एवं भाजपा स्थापना दिवस के तहत 7 से 20 अप्रैल तक मनाए जा रहे ‘समाजिक न्याय पखवाड़ा’ कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को भोपाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा स्थल की सफाई कर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही संविधानशिल्पी श्रद्धेय बाबासाहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।वैभव पवार ने भोपाल के स्वतंत्रता सेनानी एवं वरिष्ठ समाजसेवी अनिरुद्ध प्रसाद शास्त्री जी की धर्मपत्नी तथा स्वतंत्रता सेनानी पं.ओम मेहता से भेंट कर उन्हें सम्मानित किया एवं शहीद देवाशीष शर्मा की माताजी से भेंट कर उन्हें भी सम्मानित किया।
वैभव पवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में 7से 20 अप्रैल तक सामाजिक न्याय पखवाडा मनाया है। भाजपा कार्यकर्ता सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही गरीब कल्याणकारी योजनाओं और मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चल रही जनहितैषी योजनाओं के हितग्राहियों के घर-घर पहुंचकर उनसे संवाद व सम्मान किया। युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भी इस पखवाड़े के अंदर सभी जिलों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है।इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष अजय पाटीदार समेत अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।