झाबुआ क्षैत्र में चोरी कि घटना को रोकने के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता व्दारा सभी थाना प्रभारीयों को तत्परता से तथा सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । दिनांक 18.04.2022 को दोपहर को फरीयादी गुजरात सरकारी बस का कंडेक्टर शेख सकील निवासी जैन मंदिर दाहोद का थाना उपस्थित आकर घटना की रिपोर्ट किया पुलिस ने तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ को अवगत कराया जाकर अलग अलग टीमों का गठन कर आरोपी को दबोचने के लिये रवाना किया गया । चंद घंटो में आरोपी अर्जुन पिता जगदीश बसोड निवासी अयोध्या बस्ती झाबुआ को हिरासत में लेकर पुछताछ किया जो दाहोद झाबुआ सरकारी बस क्रं. जी.जे. 18 वाय.3747 से काले बैग में रखे 52 हजार रुपये व आईडी कार्ड चोरी गया मश्रुका बरामद किया गया । आरोपी चुस्त एवं चालाक होकर घटना को अंजाम देने में माहीर हैं । आरोपी के खिलाफ थाना झाबुआ मे अलग अलग धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है । आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है । आरोपी की गिरफ्तारी टीम ने थाना प्रभारी संजय रावत, उनि. के सी सिर्वी, कार्य. सरदार राठौर आर. 99 जितेन्द्र, आर. 563 रामप्रताप, आर. 182 जितेन्द्र पुरी, आर. 280 विजय का सराहनीय योगदान रहा ।