जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए झाबुआ कलेक्टर को सोमेश मिश्रा ने आदेश जारी किए हैं आदेशों में कहा गया है कि जिले में मानव जीवन की सुरक्षा, लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से धार्मिक/सामाजिक आपत्तिजनक संदेश, चित्रों, वीडियो एवं ऑडियो मैसेज/सूचनाओं पोस्ट/भड़काऊ भाषण/अफवाह अथवा भ्रामक मैसेज फैलाने वाले संदेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।