ग्राम राजोद में मां विश्वेश्वरी देवी का मंदिर निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे बिजली के खंभों को सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल की सहभागिता से मंदिर सीमा सुरक्षा की दृष्टि से दूर करवाए जाने पर रानी खेड़ी स्थित धाकड़ धर्मशाला में शाम को धाकड़ सकल पंच द्वारा साफा बांधकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह सन्दलाा, जिला सेवा दल उपाध्यक्ष सुरेश त्रिवेदीी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मैना मारू ,मांगी लाल गाजी ,बद्री धाकड़ ,गणेश धाकड़ दशरथ नायमा अन्य काग्रेंस कार्यकर्ता के साथ धाकड़ समाज व मंदिर समिति के सीताराम ठन्ना, राधेश्याम ठना, नानालाल सेकवाडीया, कान्हा मदारिया, राम रतन धनोलिया, गोपाल धनोलीया, परमानंद सलीत्रा,मदन पटेल,मदन,सर,
ईश्वर मेहता, बंशी मदारिया, सीताराम सलित्रा, तुलसीराम मदारियाा।