सुरेश परिहार
किसानों के साथ हर कोई छल करने का काम करते हैं कई लोगों से माल खरीद लेते हैं और आखरी में एकाद किसान का बडा पेमेंट रोक लेते हैं फिर दे देंगे और वो पेमेंट नहीं देते और छलावा करने का सिलसिला जारी है। फरजी लोग नए नए हतकण्डे अपना कर किसानों को लूटने का काम करते है। ऐसे ही एक मामले को लेकर सारंगी चौकी पर बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुवे है। किसानों के अनुसार रतलाम के व्यापारी ताज मोहम्मद द्वारा पिछले वर्ष तरबूज खरीदे थे जिसका भुगतान अभी तक नही किया। किसान अभिषेक उर्फ (हिरालाल) पाटीदार ने रतलाम के व्यापारी ताज मोहम्मद को करीब 1.5 लाख के तरबूज बेचे थे जिसका भुगतान व्यापारी द्वारा अभी तक नही किया गया था । व्यपारी को लेकर किसान सारंगी चौकी पर पँहुचे किसानों को यहां भी चालाक व्यापारी बहाने बनाने लगा की कलदे दूंगा ,सुबह दे दुंगा, लेकिन किसानों नहीं मानें , हमें तो पेमेंट आज ही चाहिए, ओर ऐसा ही हुआ, व्यापारी ने देखा अब दाल नहीं गले गी तों कुछ ही समय में पुरा पेमेंट किसान को करवा दिया।भारतीय किसान यूनियन के पधादिकारी भी यँहा मौजूद है ऐसे और भी कई किसानों के रुपए बाकी होने की शिकायतें भी मिल रही है।