बखतगढ़ में भारत रत्न महान विचारक डॉ बाबा साहेब भीमरावअंबेडकर का जन्म उत्सव पहली बार मनाया गया, स्कूल के छात्र छात्राओं के प्रयास से कार्यक्रम सफल रहा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, सुरेश जमरा ने छात्रों को बाबा साहेब के जीवन और संविधान के बारे में जानकारी दी, संवैधानिक अधिकार कि बात रखी, और बच्चों को अच्छी शिक्षा किस प्रकार दि जाएं, और समाज में घटते शिक्षा के स्तर को किस प्रकार सुधारा जाए, छात्रों ने भी मंच पर आकर, बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के जिवन के बारे में अपने विचार रखे, और हर साल अंबेडकर जयंती मनाने कि शपथ ली,